उदित वाणी, कांड्रा: विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही सरायकेला- खरसावां पुलिस कप्तान एक्शन में आ गए हैं. सोमवार को एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने खरसावां थाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने थाना के अभिलेखों की गहनता से जांच करते हुए लंबित कांडों, वारंट, इश्तेहार, कुर्की आदि की समीक्षा करते हुए त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया.
एसपी ने थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि वारंटियों एवं फरारियों की सूची तैयार कर तत्काल उनकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी अभियान चलाएं. साथ ही बैंक/ एटीएम पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश उन्होंने दिया. इसके अलावे एसपी ने क्षेत्र में अड्डाबाजी एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सघन गश्ती करने का निर्देश दिया. एसपी ने बताया कि यह एक रूटीन जांच थी इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।