उदित वाणी कांड्रा : चुनाव आयोग के प्रेस कांफ्रेंस के साथ ही पूरे राज्य में आचार संहिता लागू हो गया है. वैसे झारखंड में दो चरण में मतदान होना है 13 नवंबर और 20 नवंबर और 23 नवंबर को मतगणना है. वही सरायकेला-खरसावां जिला के तीन विधानसभा क्षेत्र सरायकेला विधानसभा, खरसावां विधानसभा और ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को मतदान है.
सरायकेला खरसावां जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपयुक्त रविशंकर शुक्ल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी ईचागढ़, सरायकेला और खरसावां विधानसभा क्षेत्र है. वैसे ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान केदो की संख्या 340 है सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में 431 और खरसावां विधानसभा क्षेत्र में 282 मतदान केंद्र है नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी नामांकन के अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है.
जबकि स्कूटनी 28 अक्टूबर को होगा और नाम वापसी 30 अक्टूबर को है.जबकि मतदान 13 नवंबर को है और मतगणना 23 नवंबर को. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 144788 जबकि महिला मतदाता की संख्या 144003 कुल मतदाता की संख्या 288793 है.वही सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाता की संख्या183420 जबकि महिला मतदाता की संख्या 185770 है कुल मतदाता 369195.
वही खरसावां विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाता की संख्या 111293 है जबकि महिला मतदाता की संख्या 114779 है कुल मतदाता की संख्या 227074.वही तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता की संख्या 885062 है.वहीं सरायकेला खरसावां जिला पुलिस कप्तान मुकेश लुनायत ने कहा है की सुरक्षा का पुख्ता इंतजार है सभी थाना प्रभारी को चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार निर्देश दिया जा चुका है पुराने वारंटी है उनकी गिरफ्तारी होगी साथ ही जितने अपराधी तत्व के लोग हैं उन पर पुलिस की पैनी नजर है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र और अति संवेदनशील बूथ पर विशेष नजर रहेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।