उदित वाणी, रांची: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA ) के रविवार को हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर अजय नाथ शाहदेव ने अपने प्रतिद्वंद्वी एसके बेहरा को शिकस्त दी है. यह मुकाबला काफी करीबी माना जा रहा था, लेकिन शाहदेव ने निर्णायक बढ़त लेते हुए जीत दर्ज की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव में अजय नाथ शाहदेव की ‘टी टीम’ को व्यापक सफलता मिली है. अध्यक्ष पद के साथ-साथ टीम के अधिकांश उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की है. हालांकि आधिकारिक नतीजों की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है.
कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव संपन्न, ध्रुवा स्टेडियम बना केंद्र
रांची के ध्रुवा स्थित जेएससीए स्टेडियम में पूरे दिन गहमा-गहमी का माहौल रहा. सुरक्षा के कड़े इंतज़ामों के बीच मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई. मतदान के दौरान एसोसिएशन के सदस्यों में उत्साह और उत्सुकता देखने को मिली.
जीत के बाद जश्न का माहौल, समर्थकों में उत्साह
जैसे ही अजय नाथ शाहदेव की जीत की खबर फैली, उनके समर्थकों ने उत्साह में जश्न मनाना शुरू कर दिया. ढोल-नगाड़ों और पटाखों के साथ स्टेडियम परिसर में विजय उल्लास का वातावरण बन गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।