उदित वाणी, आदित्यपुर: आज सुबह लगभग 9 बजे आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर रेनॉल्ट शोरूम के पास एक दर्दनाक घटना घटी. एक अनियंत्रित हाईड्रा की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई
इस दुर्घटना के बाद पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायल महिला को एमजीएम अस्पताल भेजा, जहां उसकी मृत्यु हो गई. घटनास्थल पर महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
हाईड्रा चालक फरार
पुलिस ने हाईड्रा को जब्त कर लिया और उसे आदित्यपुर थाना ले आई. घटना के बाद चालक हाईड्रा को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया, जिससे पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
सड़क सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर दी है. आदित्यपुर में ऐसी घटनाओं में वृद्धि ने लोगों के बीच भय का माहौल बना दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चालक को शीघ्र गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।