उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र और इसके आस-पास के इलाकों में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, पानी की समस्या और भी विकराल रूप लेती जा रही है. भूजल स्तर में लगातार गिरावट को इसके मुख्य कारण के रूप में बताया जा रहा है, जिसके चलते सार्वजनिक और निजी बोरिंग/चापाकल सूखने लगे हैं.
अब आम लोग पानी के लिए बोरिंग और टैंकर पर निर्भर रहने को मजबूर हो गए हैं. खासकर, राममड़ैया बस्ती, रायडीह बस्ती, सालडीह बस्ती, कुलुपटांगा बस्ती, इच्छापुर बस्ती, बन्तानगर बस्ती, आसंगी बस्ती, कृष्णापुर बस्ती समेत अन्य इलाकों में यह स्थिति गंभीर रूप से देखी जा रही है.
इन स्थानों पर डीप बोरिंग से पानी लेने के लिए स्थानीय लोग प्रातः 4 बजे से कतारबद्ध हो जाते हैं. वहीं, जैसे ही टैंकर पानी लेकर पहुंचते हैं, लोगों की एक बड़ी भीड़ अपनी बारी का इंतजार करती हुई देखी जाती है. इस स्थिति ने आम लोगों की परेशानियों को और भी बढ़ा दिया है.
यह समस्या इस समय केवल आदित्यपुर क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि इसके आस-पास के अन्य इलाकों में भी फैल चुकी है. ऐसे में यह आवश्यक है कि जलसंसाधन की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएं और भूजल स्तर में गिरावट को रोकने के लिए जल संरक्षण की दिशा में कार्य किया जाए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।