उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर स्थित फुटबॉल मैदान में आज भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबू जगजीवन राम की 108वीं जयंती सादगी और सम्मान के साथ मनाई गई. इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धिवदयाल शर्मा एवं जगदीश नारायण चौबे ने बाबूजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
सफाईकर्मियों की उपस्थिति और आगामी सम्मान समारोह की घोषणा
कार्यक्रम में आदित्यपुर नगर निगम के महिला और पुरुष सफाईकर्मी भी उपस्थित रहे. इस दौरान चौबे ने घोषणा की कि रामनवमी विसर्जन के दिन नगर निगम के सफाईकर्मियों को फुटबॉल मैदान में सम्मानित किया जाएगा.
सामाजिक समरसता और सेवा की प्रेरणा बने बाबूजी
नेताओं ने अपने संबोधन में बाबू जगजीवन राम के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने आजीवन सामाजिक न्याय, समता और दलित उत्थान के लिए संघर्ष किया. उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।