उदित वाणी, आदित्यपुर: बन्तानगर बस्ती, आदित्यपुर-02 में चोरों ने अनोखे अंदाज में चोरी को अंजाम दिया. ईंट और पत्थर का जैक लगाकर घर के सामने खड़े टेम्पो के तीन चक्के निकाल लिए गए.
सुबह उठकर देखा तो चक्के गायब
टेम्पो चालक सागर ने आरआईटी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के अनुसार, सुबह जब वह अपने टेम्पो के पास पहुंचा तो तीनों चक्के गायब मिले. चोरी की इस घटना से स्थानीय लोग भी हैरान हैं.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि हाल के दिनों में क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे लोग चिंतित हैं. पुलिस ने आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ाने का आश्वासन दिया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।