उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर में आज जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला तथा पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत की अध्यक्षता में जियाडा भवन, आदित्यपुर के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सीएसआर के तहत आदित्यपुर से गम्हरिया तक मुख्य मार्ग के चौराहों पर लगाए गए ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स की समीक्षा की गई. बैठक के दौरान आकाशवाणी चौक और शेरे पंजाब चौक के ट्रैफिक सिग्नल को पीक ऑवर में बंद रखने का सुझाव दिया गया.
व्यस्त समय में राहत का प्रयास
बैठक में बताया गया कि आदित्यपुर के आकाशवाणी चौक और शेरे पंजाब चौक पर ट्रैफिक लाइट्स का स्थान नजदीक होने के कारण सुबह और शाम के व्यस्ततम समय में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है. यदि इन दोनों ट्रैफिक लाइट्स को इन समयों में बंद रखा जाए तो यातायात में सुधार हो सकता है.
सीएसआर फंड से लगाए गए ट्रैफिक सिग्नल्स
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि चेन्नई की जेड एफ कंपनी द्वारा सीएसआर फंड से आदित्यपुर से गम्हरिया तक विभिन्न 8 चौराहों पर ट्रैफिक लाइट सिग्नल लगाए गए हैं. इन ट्रैफिक लाइट्स का उद्देश्य यातायात को सुगम बनाना है.
सिग्नल तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने बैठक में बताया कि जेड एफ कंपनी द्वारा लगाए गए ट्रैफिक सिग्नल्स से यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है. उन्होंने यह भी बताया कि ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन पर जुर्माना लगाया जाएगा.
बैठक में शामिल प्रमुख लोग
इस बैठक में जियाडा के क्षेत्रीय उप निदेशक दिनेश रंजन, आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त रविप्रकाश, जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो, मुख्यालय डीएसपी प्रदीप उराँव, वरीय समाजसेवी ए के श्रीवास्तव, आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) के अध्यक्ष इन्दर कुमार अग्रवाल, महासचिव प्रवीण गुटगुटिया, जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश, रिटायर डीएसपी अरविन्द कुमार, राजीव रंजन मुन्ना, इसरो के अध्यक्ष रुपेश कतरियार, चर्तुभुज केडिया, सुधीर सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।