उदित वाणी, आदित्यपुर: श्री शनिदेव भक्त मंडली (ट्रस्ट) द्वारा चांडिल क्षेत्र के निवासी शुकदेव गोप के बायें कंधे की टूटी हुई हड्डी का सफल ऑपरेशन किया गया. गोप को ऑपरेशन के बाद उनके घर सुरक्षित पहुंचाया गया. इस ऑपरेशन में कुल 49,300 रुपये खर्च हुए, जिन्हें मंडली के सदस्यों के सामूहिक सहयोग से एकत्रित किया गया था.
सड़क दुर्घटना के बाद की स्थिति
शुकदेव गोप, जो वर्तमान में बारीडीह में रह रहे हैं, एक माह पहले सड़क दुर्घटना में बाएं कंधे की हड्डी तोड़ बैठे थे. आयुष्मान योजना में नाम न होने के कारण उनका इलाज संभव नहीं हो सका. उपचार के लिए लगभग 50,000 रुपये की आवश्यकता थी, जो पीड़ित परिवार के पास नहीं थे.
मंडली का सहयोग
यह मामला थुलथुली गोप के माध्यम से मंडली तक पहुंचा. इसके बाद श्रीमती गोप ने 10,000 रुपये की सहयोग राशि प्रदान की, ताकि शुकदेव गोप का इलाज संभव हो सके. मंडली के संस्थापक सह संरक्षक देवव्रत घोष सहित अन्य सदस्य जैसे मंटू सिंह मोदक, आशीष बनर्जी, गौरांगो धर, माणिक गोराई, अमित कुमार, शेखर शर्मा, सुबीर घोषाल, मिलन संतरा, उज्ज्वल घोष और बिपिन कुमार इस अवसर पर उपस्थित थे.
सहयोग की मिसाल
श्री शनिदेव भक्त मंडली के इस प्रयास ने सामाजिक एकता और सहयोग की एक महत्वपूर्ण मिसाल पेश की है. यह घटना दर्शाती है कि कैसे एकजुट होकर हम समाज में निहित समस्याओं का समाधान कर सकते हैं और एक दूसरे की मदद कर सकते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।