उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर स्थित जयप्रकाश उद्यान में चल रहा श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ आज पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर राम कथा का भी समापन हुआ. यज्ञ स्थल पर आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में स्थानीय महिला-पुरुषों ने हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया.
राम कथा के रहस्य
आज यज्ञ के अंतिम दिन स्वामी चिंता हरण ने राम कथा के गूढ़ रहस्यों का उद्घाटन किया. उन्होंने बताया कि कैसे विश्वामित्र ने महाराज दशरथ से राम को मांगा और राम ने अहिल्या का उद्धार किया. इस दौरान अहिल्या ने मुनि के श्राप को वरदान माना.
राम कथा का आदर्श
स्वामी सर्वेश्वरानंद ने राम कथा के सार को स्पष्ट करते हुए कहा कि श्रीराम का प्रत्येक कार्य आदर्श और धर्म के लिए प्रतिमान है. चाहे वह बाल लीला हो, विवाह हो, वन गमन हो, पुत्र धर्म हो या राज धर्म, श्रीराम ने हर कार्य में आदर्श प्रस्तुत किया जो पूरी मानवता के लिए एक आदर्श बना रहेगा.
भगवान कृष्ण की लीलाएं
स्वामी सुन्दर राज ने भगवान कृष्ण के बचपन की लीलाओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कृष्ण के जीवन के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं को साझा किया, जो भक्तों के लिए ज्ञानवर्धक रहे.
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोग
इस अवसर पर ए के श्रीवास्तव, शंभुनाथ सिंह, अरविंद कुमार, रवींद्र नाथ चौबे, शिवपूजन सिंह, सुधीर सिंह, राजीव नयन पांडेय, सुनील सिंह, उदय, अनुराग, रमण चौधरी, अनिल कुमार तिवारी, एल एन ओझा, संजय तिवारी, राजेश्वर पांडेय, राजेश सिंह, अमित सिंह बाबी, सूरज भदानी, सनोज कुमार सिंह, रूपेश कतरियार, मीरा तिवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।