उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पानी की समस्या लगातार गंभीर रूप धारण करती जा रही है. गिरते भूजल स्तर ने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है. स्थिति इतनी विकट हो गई है कि कई इलाकों में बोरिंग और डीप बोरिंग पूरी तरह बंद हो चुके हैं. लोग अब पानी के लिए टैंकर या नए बोरिंग पर निर्भर हो गए हैं.
भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की चम्पाई सोरेन से मुलाकात
सरायकेला-खरसावां जिला भाजपा के पूर्व मंत्री सतीश शर्मा के नेतृत्व में भाजपा की एक टीम ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक चम्पाई सोरेन से उनके झिलिंगगोड़ा स्थित आवास पर मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम क्षेत्र में उत्पन्न जल संकट को लेकर चिंता जताई और समाधान की मांग की.
पाइपलाइन व्यवस्था बदहाल, भूजल स्तर में भारी गिरावट
प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री को बताया कि नगर निगम के अधिकांश क्षेत्रों में पाइपलाइन के माध्यम से जलापूर्ति की कोई व्यवस्था नहीं है. लोग वर्षों से बोरिंग और डीप बोरिंग पर निर्भर हैं, लेकिन भूजल स्तर में भारी गिरावट के कारण अब वहां से भी पानी नहीं निकल रहा है.
पानी की कमी बनी कमाई का साधन?
स्थानीय लोगों का आरोप है कि जल संकट की शुरुआत होते ही नगर निगम की कुछ टीमें आपदा में अवसर तलाशने में जुट गई हैं. टैंकर से पानी की आपूर्ति के नाम पर मनमाने तरीके से धन वसूली की शिकायतें भी सामने आ रही हैं.
समाधान का भरोसा: जल्द होगी उच्चाधिकारियों से वार्ता
पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चम्पाई सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल से विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के बाद भरोसा दिलाया कि वे इस विषय पर शीघ्र ही उच्चाधिकारियों से वार्ता करेंगे. उन्होंने कहा कि जनता को पानी के लिए और परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी और सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी. मुलाकात के दौरान भाजपा नेता रंजीत प्रधान, सन्नी कुमार और अमित सिंह भी मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।