उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर-01 के मार्ग संख्या-16 निवासी और एमएसएमई बोर्ड के पूर्व सदस्य काशीनाथ सिंह का रविवार अपराह्न लगभग 3.30 बजे उनके आवास पर निधन हो गया. वे लगभग 70 वर्ष के थे. अपने पीछे वे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनका अंतिम संस्कार सोमवार प्रातः पार्वती घाट में किया जाएगा. इसके लिए उनके निवास से शवयात्रा निकाली जाएगी.
कैंसर से जूझते हुए लौटे थे घर
सूत्रों के अनुसार स्व. काशीनाथ सिंह पिछले कुछ समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. उनका इलाज तेलंगाना के हैदराबाद में चल रहा था. रविवार सुबह ही उन्हें एयर एंबुलेंस के माध्यम से आदित्यपुर लाया गया था. दुर्भाग्यवश कुछ घंटों बाद ही उन्होंने अंतिम सांस ली.
उद्योग जगत में थी विशेष पहचान
काशीनाथ सिंह लघु उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय सचिव रह चुके थे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहले कार्यकाल में उन्हें केंद्रीय एमएसएमई बोर्ड (भारत सरकार) का सदस्य नामित किया गया था. उन्होंने उद्योग क्षेत्र के लिए कई योजनाएं और संगठनात्मक पहलकदमियां चलाईं, जिससे उद्यमियों को नई दिशा मिली.
शोक संवेदनाओं का तांता
उनके निधन पर आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व पार्षद अजय सिंह, लघु उद्योग भारती के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नंद कुमार सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हंसराज जैन, रमण सिंह, पंकज कुमार सहित अनेक सामाजिक और औद्योगिक संगठनों से जुड़े लोगों ने गहरी संवेदना प्रकट की है. सभी ने उन्हें एक मृदुभाषी, कर्मठ और सदैव सहयोगी नेतृत्वकर्ता के रूप में याद किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।