उदित वाणी, आदित्यपुर: श्री शनिदेव भक्त मंडली (ट्रस्ट) ने लीवर सिरोसिस से पीड़ित रितेश कुमार के उपचार के लिए 56 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की. यह राशि सदस्यों के आपसी सहयोग से एकत्र की गई.
मंडली के सदस्यों ने घर जाकर दी सहायता राशि
मंडली की टीम रितेश के दिन्दली बस्ती (खानबाड़ी) स्थित घर पहुंची और सहायता राशि उनके परिजनों को सौंपी. 32 वर्षीय रितेश कुमार गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उनका इलाज नहीं हो पा रहा था. परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है, जिससे वे उपचार कराने में असमर्थ थे.
गौरांगो धर के माध्यम से पहुंची मदद की पुकार
यह मामला गौरांगो धर के माध्यम से श्री शनिदेव भक्त मंडली तक पहुंचा. पीड़ित की स्थिति जानने के बाद मंडली ने तुरंत सहायता राशि एकत्र कर उसे सौंपने का निर्णय लिया.
मंडली के सदस्य रहे मौजूद
मौके पर मंडली के संस्थापक व संरक्षक देवव्रत घोष, सचिव उज्ज्वल घोष, आशीष बनर्जी, गौरांगो धर, देवब्रत सिंह कुशवाह, मंटू सिंह मोदक, विकाश गौतम और गुरजीत मेहरा उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।