उदित वाणी, आदित्यपुर : कल्पनापुरी कॉलोनी में स्थित आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय के पास ननि क्षेत्र के कचड़ा फेंके जाने से नाराज स्थानीय लोगों का गुस्सा आज फूट पड़ा. नाराज स्थानीय लोगों ने आज भाजपा नेता रंजीत साँडिल्य के नेतृत्व में उक्त स्थान पर हो रहे कचड़ा फेंकने के कार्य को जबरन बन्द करवा दिया. और उसके बाद नगर निगम कार्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष धरना पर बैठ गए. हालाँकि बाद में उप नगर आयुक्त पारुल सिंह द्वारा धरना पर बैठे स्थानीय लोगों से वार्ता कर समस्या का निदान कराने का आश्वासन दिया गया.
धरना का नेतृत्व कर रहे श्री साँडिल्य ने बताया कि कल्पनापुरी कॉलोनी में पूरे ननि क्षेत्र का कचड़ा डंप होने की वजह से दुर्गँध फैल रहा है तथा इसकी वजह से स्थानीय लोग विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियों से भी ग्रसित हो रहे हैं. पूर्व में भी नगर निगम प्रबन्धन तथा संबंधित एजेंसी से कॉलोनी में कचड़ा डंप नहीं करने का अनुरोध किया गया था. परन्तु समस्या का समाधान नहीं हो पाया था. इस अवसर पर पूनम ठाकुर, रंजना मिश्रा, बबीता झा, अमितेश सिंह, शिबू मंडल, राजेश सिंह, रितेश जायसवाल, राणा राउत, आसमान आनंद, अवधेश सिंह, घनश्याम यादव, अविनाश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।