उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर थाना के ठीक सामने स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग परिसर में लंबे समय से अवैध गतिविधियाँ बढ़ रही हैं. परिसर के बाहरी क्षेत्र में असमाजिक तत्वों द्वारा अस्थायी झोपड़ियाँ बनाई गई हैं, जहाँ चोरी, नशाखोरी और अन्य गैरकानूनी गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं.
सरकारी संपत्ति पर कब्जा, सुरक्षा को खतरा
अतिक्रमणकारियों द्वारा परिसर से सरकारी सामग्री चोरी करने, निषिद्ध मादक पदार्थों के सेवन और विक्रय की घटनाएँ लगातार सामने आ रही हैं. साथ ही, सार्वजनिक स्थल पर अभद्र आचरण से कार्यालय कर्मचारियों और उनके परिवारों में असुरक्षा का माहौल बन गया है. विशेष रूप से परिसर में निवासरत बच्चों के मानसिक विकास पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, जिससे स्थिति चिंताजनक हो गई है.
विभाग ने की सख्त कार्रवाई की माँग
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, आदित्यपुर अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता ने आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को पत्र भेजा है. पत्र में अवैध अतिक्रमणकारियों को तत्काल हटाने और उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की माँग की गई है.
स्थायी समाधान और सुरक्षा बढ़ाने की अपील
अतिक्रमण की पुनरावृत्ति रोकने के लिए स्थायी उपाय करने तथा क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्ती सुनिश्चित करने की अपील भी की गई है. पत्र की प्रतिलिपि जिला पुलिस अधीक्षक, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी और आदित्यपुर थाना प्रभारी को भी भेजी गई है. अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर कब और क्या कार्रवाई करता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।