उदित वाणी कांड्रा : आदित्यपुर कांड्रा मुख्य मार्ग पर अवस्थित एसिया हॉल में गुरुवार को रोटरी क्लब जमशेदपुर स्टील सिटी और एसिया के द्वारा संचालित सहायता क्लिनिक में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर लगाई गई. सुबह साढ़े 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक लगाए गए शिविर में कुल 114 महिला पुरुषों की स्वास्थ्य जांच हुई. सभी का विधिवत बीपी, शुगर की जांच के उपरांत उन्हें बीमारी के अनुरूप चिकित्सक के पास भेजकर इलाज कराई गई और दवाइयां भी बांटी गई. शिविर में जहां नेत्र रोग के लिए एएसजी अस्पताल के चिकित्सकों की टीम मौजूद रही, जबकि सामान्य रोग के लिए डॉ अग्निलाल गुप्ता, त्वचा रोग के लिए राजेश चौधरी, दांत रोग के लिए डॉ विशाल लोढा और स्त्री रोग के लिए डॉ पूनम कुमारी मौजूद रही. सभी ने जरूरतमंदों को चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराया और उन्हें गंभीर बीमारियों से बचने के सलाह दिए. जबकि डाइग्नोस्टिक सुविधा आरोग्यम के द्वारा उपलब्ध कराया गया. बता दें कि पिछले वर्ष 6 नवंबर 2022 से इस क्षेत्र के 43 गांव के लोगों के लिए एसिया के साथ रोटरी क्लब जमशेदपुर स्टील सिटी के द्वारा एसिया में सहायता क्लीनिक का उद्घाटन हुआ है. आमतौर पर सप्ताह में यहां तीन दिन इलाज के साथ विभिन्न टीके भी लगाए जाते हैं. ग्रामीणों को परिवार कल्याण के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया जाता था. इस क्लीनिक को चलाने के लिए एसिया अध्यक्ष संतोष खेतान ने अपने तरफ से फ्री मेडिसिन उपलब्ध करने की घोषणा की है. जबकि आरोग्यम के जितेश कुमार, संजय तिवारी, दिलीप तिवारी ने फ्री पैथोलॉजी सेवा देने की घोषणा की है. आज के शिविर में रोटरी क्लब जमशेदपुर स्टील सिटी की अध्यक्ष निकिता मेहता रोटरी के सचिव उमंग झुनझुनवाला, कृष्णा खारिया,पूर्व अध्यक्ष डॉ भरत, एसिया अध्यक्ष संतोष खेतान, महासचिव दशरथ उपाध्याय, ऑटो क्लस्टर के एमडी एस एन ठाकुर, रोटरी के दीपक डोकानिया, एसिया के उपाध्यक्ष संतोख सिंह, सुधीर सिंह, मुरलीधरन राव आदि मौजूद रहे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।