उदित वाणी, आदित्यपुर: वृद्ध शांति निकेतन के सदस्यों के लिए एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 23 मार्च को किया जाएगा. यह शिविर प्रातः 9 बजे से आदित्यपुर-2 स्थित मार्ग संख्या-10 पर संस्था के कार्यालय में आयोजित होगा. संस्था के सचिव आर एस शाह ने यह जानकारी दी और बताया कि इस शिविर में संस्था के सभी सदस्य भाग ले सकते हैं.
सदस्यों के स्वास्थ्य के प्रति संस्था की प्रतिबद्धता
स्वास्थ्य जांच शिविर का मुख्य उद्देश्य वृद्धजनों की स्वास्थ्य स्थितियों का निरीक्षण करना है. यह पहल वृद्ध शांति निकेतन द्वारा अपने सदस्यों के अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है. संस्था सदस्यों के बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही है.
सदस्यों के लिए विशेष अवसर
आर एस शाह ने बताया कि इस शिविर के दौरान सदस्यों को स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिससे वे अपनी सेहत को लेकर किसी भी समस्या का पता लगा सकेंगे और उचित उपचार प्राप्त कर सकेंगे.
अन्य जानकारी
यह शिविर सभी सदस्य के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जहां वे अपनी सेहत की स्थिति का मूल्यांकन करवा सकते हैं. इस पहल को लेकर संस्था की ओर से पूरी तैयारी की गई है, ताकि सभी सदस्य का समुचित इलाज और स्वास्थ्य जांच हो सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।