उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर-02 स्थित मार्ग संख्या-32 में जन कल्याण मोर्चा की बैठक अध्यक्ष एवं अधिवक्ता ओमप्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पेयजल संकट और नगर निगम की विफलता पर गहरी चिंता जताई गई. बैठक में बताया गया कि चौथी बार एक्सटेंशन मिलने के बावजूद, जिन्दल द्वारा पेयजल योजना को 31 मार्च 2025 तक पूरा नहीं किया गया है, जिससे स्थानीय जनता में आक्रोश फैल गया है.
बैठक में यह भी कहा गया कि वर्तमान में दोनों वाटर ट्रीटमेंट प्लांट अभी भी निर्माणाधीन हैं, और 11 में से 9 पानी की टंकी अधूरी पड़ी हुई हैं. वॉर्ड संख्या-03 के उपभोक्ताओं ने बताया कि उनके इलाके में टंकी का निर्माण भी अभी शुरू नहीं हुआ है. जुडको और जिन्दल कंपनियों ने पूरे आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के लगभग 50 हजार उपभोक्ताओं को अंधेरे में रखा है और यह स्पष्ट नहीं किया गया कि तीन मंजिला और पांच मंजिला फ्लैटों तक पानी कैसे पहुंचेगा.
आने वाली बैठक और नागरिकों की रायशुमारी
बैठक में अध्यक्ष ओमप्रकाश ने आगामी 13 अप्रैल को फुटबॉल मैदान, आदित्यपुर में जन कल्याण मोर्चा की वृहद बैठक का आह्वान किया है. इसमें सभी राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन, और क्षेत्र के बुद्धिजीवियों को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने-अपने मुहल्ले और अपार्टमेंट में नल-जल योजना की वास्तविक स्थिति से अवगत कराएं ताकि पूरे क्षेत्र की राय से निर्णय लिया जा सके. इस मामले में झारखंड उच्च न्यायालय में भी जनहित याचिका दायर की गई है और मामला अभी विचाराधीन है.
होल्डिंग टैक्स और बोरिंग की छूट की मांग
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि होल्डिंग टैक्स का भुगतान करने वाले प्रत्येक नागरिक को अपने मकान या फ्लैट में बोरिंग कराने की छूट दी जाए, जब तक कि नल जल योजना पूरी तरह से लागू नहीं हो जाती. इस मुद्दे पर शीघ्र ही जन कल्याण मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक और जिला उपायुक्त से मुलाकात करेगा.
रेलवे स्टेशन और सड़क सुधार की मांग
बैठक में आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शुरू कराने की मांग भी की गई. बताया गया कि आदित्यपुर रेलवे स्टेशन का कार्य 31 जनवरी 2025 तक पूर्ण हो चुका है. इसके अलावा, पटेल चौक से एनआईटी कॉलेज गेट तक सड़क को चौड़ा करने और तत्काल टू-लेन बनाने की भी मांग की गई.
रामनवमी जुलूस के दिन शिविर का आयोजन
जन कल्याण मोर्चा ने यह भी घोषणा की कि इस वर्ष भी रामनवमी जुलूस के दिन आदित्यपुर-02 स्थित सुविधा कॉम्प्लेक्स में शिविर लगाया जाएगा, जैसा कि पहले किया गया था.
बैठक में शामिल अन्य सदस्य
इस बैठक में मोर्चा की उपाध्यक्ष लीली दास, देवांगचंद्र मुखी, सुनील कुमार स्वाई (अधिवक्ता), सचिव नीतू शर्मा (पूर्व पार्षद), अनिल प्रसाद (पूर्व पार्षद), मनोज पासवान, कोषाध्यक्ष रामजी प्रसाद, प्रवक्ता दिवाकर झा, अधिवक्ता दिलीप कुमार साहू, मनोज कुमार सिंह, सिकंदर सिंह, मनोज कुमार साहू, अधिवक्ता रविशंकर पासवान, रमेश प्रसाद यादव, मदन सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, सुजीत महतो, प्रवीण कुमार दूबे, श्याम कुमार चौरसिया, महेंद्र प्रसाद, एस एन तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।