उदित वाणी, आदित्यपुर: आज आदित्यपुर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति पांच घंटे से भी अधिक समय तक बाधित रही. लगभग 11 बजे दिन में बिजली गुल हो गई और शाम के करीब 4 बजे बाद पुनः सप्लाई शुरू हुई. इस दौरान आम नागरिकों को बिजली के बिना गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ा.
बिजली की आंख-मिचौली का खेल जारी
हालांकि, बिजली की आपूर्ति बहाल होने के बाद भी बिजली की आंख-मिचौली का सिलसिला जारी रहा. कभी बिजली आती, कभी चली जाती. इस अनियमित आपूर्ति ने लोगों की दैनिक दिनचर्या को प्रभावित किया और उनकी परेशानियां बढ़ा दीं.
सामान्य जनजीवन पर असर
बिजली की आपूर्ति में इस प्रकार की अस्थिरता ने आम जनता के साथ-साथ व्यापारियों और व्यवसायियों को भी खासा नुकसान पहुँचाया. कई जगहों पर बिजली ना होने के कारण लोगों को जरूरी कामों में भी रुकावट का सामना करना पड़ा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।