उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर नगर निगम द्वारा घर-घर कचड़ा उठाव के नाम पर की जा रही पैसे की वसूली का नागरिक समन्वय समिति (नासस) ने विरोध किया है. समिति ने इस अवैध वसूली पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है. मंगलवार शाम को नासस की बैठक अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण सिंह के आवास पर हुई, जिसमें प्रति घर कचड़ा उठाव के लिए 80 रुपये वसूले जाने का विरोध किया गया.
होल्डिंग टैक्स के बावजूद नागरिकों को सुविधाओं का अभाव
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रसिद्ध नारायण सिंह ने कहा कि आदित्यपुर निगम क्षेत्र की जनता हर साल होल्डिंग टैक्स का भुगतान करती है, लेकिन इसके बदले नगर निगम द्वारा कोई भी सुविधा नागरिकों को नहीं दी जाती है. उन्होंने कहा कि जगह-जगह गंदगी फैली हुई है, सड़कों और मुहल्लों में कचरा पड़ा है, और नालियां जाम हैं. अब कचड़ा उठाव के नाम पर प्राइवेट एजेंसी द्वारा घर-घर दरवाजा खटखटाना यह पूरी तरह से आपत्तिजनक है.
निगम को देना चाहिए स्पष्ट जवाब
नारायण सिंह ने नगर निगम से यह सवाल किया कि होल्डिंग टैक्स वसूली के एवज में नागरिकों को कौन सी सेवाएं दी जा रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कचड़ा उठाव के नाम पर किसी भी तरह का शुल्क भुगतान नहीं किया जाएगा.
समिति ने जनता से की अपील
बैठक में यह भी अपील की गई कि नागरिक कचड़ा उठाव के नाम पर किसी भी शुल्क का भुगतान न करें और इस मुद्दे पर जन जागरूकता फैलाएं.
इस बैठक में वरीय उपाध्यक्ष विमल कुमार सिंह, जगदेव प्रसाद, निरंजन मिश्र, मनोज कुमार सिंह, संजय कुमार, जितेंद्र रजक, वीरेंद्र सिंह, अशोक कुमार सिंह, महिला कोषांग की अध्यक्ष सुमन राय और संरक्षिका श्रीमती शशि प्रभा सिंह समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।