उदित वाणी,आदित्यपुर: देश विभाजन के दौरान शहीद हुए पूर्वजों की आत्मा की शांति हेतु जयप्रकाश उद्यान, आदित्यपुर में आगामी 14 जून से भागीरथवंशी शहीद आत्मा शांति नारायण महायज्ञ आहूत किया गया है, जिसका समापन आगामी 16 जून को होगा. इसका शुभारंभ 14 जून को प्रातः 7 बजे झंडोतोलन के साथ होगा. जबकि प्रातः 8 बजे 501 महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली जायेगी. वहीं, संध्या 4 बजे से चित्रकूट धाम से पधारे श्रीश्री 108 स्वामी सीताराम शरण महाराज के द्वारा गीता महाग्रन्थ पर प्रवचन प्रस्तुत किया जायेगा. आगामी 15 जून को प्रातः 8 बजे से हवन यज्ञ, तर्पण और शाम 4 बजे से प्रवचन होगा. साथ हीं आगामी 16 जून को प्रातः 9 बजे से गीता पाठ होगा. वहीं, सिख समुदाय के लोग अंतिम अरदास करेंगे. तत्पश्चात गायत्री परिवार के द्वारा हवन के साथ महायज्ञ का समापन होगा. महायज्ञ का विधिवत समापन संध्या समय अंतिम प्रवचन के साथ होगा. इससे पूर्व दोपर एक बजे से महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. इस अवसर पर संरक्षक हरि बल्लभ सिंह आरसी व आर के श्रीवास्तव, अध्यक्ष रमेश कुमार, मुख्य सचिव शिवपूजन सिंह, सहायक सचिव मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष कन्हैया दूबे, दिनेश सिंह, सुधीर सिंह, उमाशंकर तिवारी, सतीश सिंह, अनिता सिंह, दिनेश सिंह, डी डी त्रिपाठी, रविन्द्र सिंह, रघुनाथ प्रसाद, ब्रिजेश कुमार राय, गायत्री परिवार की डालिया भट्टाचार्या आदि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।