उदितवाणी, आदित्यपुर: सरायकेला जिला प्रशासन और साहित्य कला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के सभागार में लेखक-पाठक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस विशेष सत्र में प्रसिद्ध लेखक नवीन चौधरी ने स्कूली छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित किया और उन्हें सफलता के नए आयामों से परिचित कराया.
‘खुद से बेहतर’ – आत्मविकास की नई सोच
कार्यक्रम के दौरान नवीन चौधरी ने अपनी चर्चित पुस्तक “खुद से बेहतर” के विचारों को साझा किया. उन्होंने छात्रों को समझाया कि प्रतिस्पर्धा किसी और से नहीं, बल्कि खुद से है. हर दिन कुछ नया सीखने की ललक ही व्यक्ति को आगे बढ़ाती है. उन्होंने कहा कि आज सीखा गया ज्ञान पर्याप्त नहीं है, बल्कि बदलते दौर के साथ खुद को अपडेट करते रहना ही सफलता की कुंजी है.
छात्रों के सवालों का दिया जवाब
घंटेभर चले संवाद में छात्रों ने लेखक से खुलकर सवाल पूछे, जिनका नवीन चौधरी ने सहजता से उत्तर दिया. उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि असफलता से घबराने के बजाय उससे सीखना चाहिए और लगातार अपने कौशल को निखारने का प्रयास करना चाहिए.
अन्य जिलों में भी हो ऐसे आयोजन
नवीन चौधरी ने सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन और उपायुक्त रविशंकर शुक्ल के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि छात्रों को प्रेरित करने के लिए इस तरह के संवाद सत्र अन्य जिलों में भी आयोजित किए जाने चाहिए. ऐसे आयोजनों से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे खुलकर अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।