उदित वाणी, आदित्यपुर: रामनवमी महोत्सव को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं. सरायकेला की प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता नियति ने शुक्रवार को आदित्यपुर नगर निगम और गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के लाईसेंसी अखाड़ा स्थलों का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की.
शांतिपूर्ण जुलूस निकालने की अपील
निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने विभिन्न अखाड़ा समितियों से संवाद किया और उनसे आग्रह किया कि रामनवमी विसर्जन जुलूस शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकाला जाए. उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि आयोजनों के दौरान सरकारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन हो.
जय हनुमान अखाड़ा स्थल पर हुई बैठक, जताई गई नाराज़गी
इस कड़ी में अनुमंडल पदाधिकारी ने आदित्यपुर रेलवे क्रॉसिंग बाज़ार स्थित जय हनुमान अखाड़ा स्थल का दौरा किया. यहाँ अखाड़ा समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में उन्होंने विसर्जन जुलूस को लेकर चर्चा की. बैठक में समिति के सदस्यों ने स्थल पर सफाई और रोशनी की कमी पर नाराज़गी जताई.
प्रशासन देगा सुविधाओं को अंतिम रूप
अखाड़ा प्रतिनिधियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ निवेदिता नियति ने आदित्यपुर नगर निगम से संपर्क कर जल्द से जल्द सफाई और प्रकाश व्यवस्था को सुधारने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रशासन जनता की भावनाओं और परंपराओं का सम्मान करते हुए पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रहा है.
बैठक में कौन-कौन रहे मौजूद?
इस निरीक्षण और बैठक के अवसर पर जय हनुमान अखाड़ा समिति के लाईसेंसी बीरेन्द्र गुप्ता समेत अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित थे. सभी ने प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए विश्वास दिलाया कि जुलूस शांतिपूर्ण रहेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।