उदित वाणी, आदित्यपुर: दुर्गा पूजा महोत्सव और प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन के द्वारा नो इंट्री का समय निर्धारित कर दिया गया है.
इसके तहत आदित्यपुर शहरी क्षेत्र (आदित्यपुर टोल प्लॉजा सहित) आगामी 20 अक्टूबर से लेकर आगामी 23 अक्टूबर तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से लेकर प्रातः 4 बजे तक अर्थात कुल 16 घंटे तक सभी प्रकार के सभी प्रकार के मालवाहक छोटे/बड़े वाहन/बस का परिचालन पूर्णतः वर्जित (बन्द) आवागमन बाधित रहेगा.
हालाँकि आगामी 20 अक्टूबर से लेकर आगामी 23 अक्टूबर तक प्रातः 4 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक सभी प्रकार के मालवाहक छोटे/बड़े वाहन/बस का परिचालन दोनों तरफ से जारी रहेगा. यह व्यवस्था सरायकेला-चाईबासा रोड, सरायकेला-खरसावाँ रोड तथा कान्ड्रा थानांतर्गत गिद्दीबेड़ा टोल प्लॉजा के पास भी जारी रहेगी.
22 से 24 तक बाधित रहेगा भारी वाहनों का परिचालन वहीं, चाँडिल बाजार से नीमडीह थाना तक क्षेत्र में आगामी 22 अक्टूबर से लेकर आगाामी 24 अक्टूबर तक दोपहर 2 बजे से लेकर रात्रि 2 बजे तक प्रतिदिन सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित (बन्द) रहेगा. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. इस संबंध में जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक तथा जिला परिवहन पदाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से आदेश जारी कर दिया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।