उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में डॉक्टरों ने एक जटिल और दुर्लभ सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. अस्पताल की सर्जरी टीम के डॉ. मोहम्मद अशरफ अली और एनेस्थीसिया टीम के डॉ. अयस्कांत साहू के नेतृत्व में 15 वर्षीय युवती के स्तन से 2 किलो का ट्यूमर निकाला गया.
आयुष्मान भारत योजना के तहत हुआ सफल ऑपरेशन
यह सर्जरी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई) के अंतर्गत की गई, जिसमें महज 15,000 रुपये का खर्च आया. इस उपलब्धि ने न केवल मरीज को राहत पहुंचाई, बल्कि अस्पताल की चिकित्सा विशेषज्ञता और अत्याधुनिक सेवाओं को भी प्रमाणित किया.
युवती की स्थिति स्थिर, समय पर उपचार आवश्यक
अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी कि सर्जरी पूरी तरह सफल रही और मरीज की स्थिति अब स्थिर है. डॉक्टर्स का कहना है कि यदि समय पर यह ऑपरेशन नहीं किया जाता, तो ट्यूमर और गंभीर जटिलताएँ पैदा कर सकता था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।