उप नगर आयुक्त ने किया स्थल विजिट, गुरुवार को पुनः स्थल विजिट करेगा रेलवे
उदित वाणी, आदित्यपुर: लगभग चार माह पूर्व आरआईटी मोड़, आदित्यपुर के पास स्थित शर्मा बस्ती के पास रेलवे की लाईन के नीचे क्षतिग्रस्त हुई पाईप लाईन की मरम्मत हेतु मेसर्स जिन्दल के द्वारा अब-तक ठोस पहल नहीं की गई है. परिणामस्वरुप नियमित जलापूर्ति में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है तथा इसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानियाँ झेलनी पड़ रही है.
परन्तु मेसर्स जिन्दल के अधिकारी इस मामले में पूर्णतः चुप्पी साधे हुए हैं. वहीं, आज आदित्यपुर नगर निगम की उप नगर आयुक्त पारुल सिंह ने शर्मा बस्ती के पास क्षतिग्रस्त पाईप लाईन का विजिट किया तथा वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की.
इस दौरान रेलवे तथा मेसर्स जिन्दल के प्रतिनिधि भी वहाँ उपस्थित थे. बताया गया कि रेलवे के द्वारा एनओसी नहीं दिए जाने की वजह से अब-तक क्षतिग्रस्त पाईप लाईन की मरम्मत नहीं हो पायी है. स्थल पर मौजूद रेलवे के प्रतिनिधि ने बताया कि गुरुवार को पुनः क्षतिग्रस्त पाईप लाईन का विजिट किया जायेगा तथा उसके बाद हीं कुछ निर्णय लिया जा सकता है.
10 दिनों के अन्दर मरम्मत न होने पर जायेंगे हाई कोर्टः ओमप्रकाश
वहीं, जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष सह अधिवक्ता ओमप्रकाश ने चार माह की अवधि में भी क्षतिग्रस्त पाईप लाईन की मरम्मत का कार्य पूर्ण न होने पर आक्रोश जताया है तथा आहामी 10 दिनों के अन्दर क्षतिग्रस्त पाईप लाईन को दुरुस्त कराने की माँग की है. उन्होंने बताया कि अगर 10 दिनों के अन्दर क्षतिग्रस्त पाईप लाईन की मरम्मत नहीं हुई, तो वैसी स्थिति में जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष द्वारा रेलवे तथा आदित्यपुर नगर निगम के विरुद्ध झारखंड उच्च न्यायालय में जनहित याचिका के द्वारा किया जायेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।