उदित वाणी, आदित्यपुर: ब्राऊन शूगर के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत सरायकेला के एसडीपीओ समीर सवैया के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा मुस्लिम बस्ती, आदित्यपुर में छापामारी की गई. छापामारी के दौरान पुलिस टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है तथा उनके पास से 29.50 ग्राम ब्राऊन शूगर, 89,700 रुपया नगद तथा तीन अलग-अलग कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है. बरामद ब्राऊन शूगर की बाजार में कीमत लगभग छह लाख रुपये बतायी जा रही है. वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में मुस्लिम बस्ती के एच रोड निवासी मो0 ताजुद्दीन के पुत्र मो0 सारिक और सरफराज अंसारी के पुत्र सरताज अंसारी का नाम शामिल है. घटना मंगलवार को प्रातः 6 से 9 बजे के बीच की बतायी जाती है. इस संबंध में आदित्यपुर थाना कांड संख्या-429/24, दिनांक 27.11.2024, धारा-17(बी)/21(बी)/27(ए) एनडीपीएस एक््ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. सरायकेला के एसडीपीओ समीर सवैया ने आज आदित्यपुर थाना परिसर में पत्रकारों को बताया कि मो0 सारिक के द्वारा चोरी-छिपे ब्राऊन शूगर की खरीद-बिक्री करने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. प्राप्त सूचना का सत्यापन कराने के बाद गठित पुलिस टीम के द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जहाँ कि उनके द्वारा पुलिस से बचने के लिए प्रातः 6 से 9 बजे के बीच चोरी-छिपे ब्राऊन शूगर की बिक्री की जा रही थी. तलाशी लेने पर मो सारिक के पास से 89,700 रुपया नगद, 15.15 ग्राम ब्राऊन शूगर और एक स्क्रीन टच मोबाईल फोन व कि पेड फोन बरामद किया गया. वहीं, सरताज अंसारी के पास से 14.10 ग्राम ब्राऊन शूगर तथा स्क्रीन टच मोबाईल फोन बरामद हुआ.
जेल में बन्द सद्दाम के इशारे पर हो रही थी ब्राऊन शूगर की बिक्री
एसडीपीओ के अनुसार, पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा जेल में बन्द मो0 सद्दाम खान के धमकाने और कहने पर ब्राऊन शूगर की बिक्री की जा रही थी. और ब्राऊन शूगर की बिक्री से प्राप्त रकम मो0 सद्दाम हुसैन के केस में खर्च किया जाता था.
पुलिस टीम में शामिल थे निम्न पुलिसकर्मी
छापामारी हेतु गठित पुलिस टीम में एसडीपीओ सहित आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार सिंह, राग कुमार सिंह, जयराज कुमार सोनी, रणजीत कुमार सिंह, शमा सुसरी लकड़ा, आरक्षी राघवेन्द्र कुमार सिंह, नीतिश कुमार पाँडेय एवं अंगत कुमार पाँडेय शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।