उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर शेरे पंजाब चौक स्थित महामाया होटल के सामने 11 हजार केवीए लाइन का टूटा एंगल्स हादसों को निमंत्रण दे रहा है. उक्त स्थान पर हाई टेंशन तार का एंगल्स तार के सहारे लटक रहा है, जो कि कभी भी टूट कर बीच सड़क पर गिर सकता है तथा वहां से गुजरने वाले वाहनों और आम लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है. उल्लेखनीय है कि उक्त स्थान मुख्य मार्ग का ब्रांच रोड भी है, जहां से एक ओर आदित्यपुर थाना तो दूसरी ओर दिंदली बस्ती का जाने वाली सड़क गुजरती है. बताया जाता है कि जिस जगह पर यह एंगल्स लटक रहा है, ठीक उसके ऊपर बस और ऑटो स्टैंड भी है. अगर तार टूटकर गिरा, तो वहाँ कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।