उदित वाणी, कांड्रा: चांडिल प्रखंड के खुंटी पंचायत भवन में शनिवार को नरसिंह इस्पात लिमिटेड द्वारा पांच सौ कंबल का वितरण किया गया. यह वितरण विधायक सविता महतो के हाथों हुआ और इसका आयोजन कंपनी की नियमित सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर गतिविधियों) के तहत किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों जरूरतमंद महिलाओं और पुरुषों ने कंबल प्राप्त किए.
विधायक सविता महतो का संदेश
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक सविता महतो ने कहा, “बढ़ती ठंड से लोगों को राहत मिलेगी और कंबल मिलने से ठंड से बचाव संभव होगा. मैं सभी से आग्रह करती हूं कि ठंड से बचने के लिए वे घरों में कंबल का उपयोग जरूर करें.” विधायक ने यह भी कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जाएगा.
अन्य प्रमुख अतिथि और उपस्थित लोग
इस अवसर पर चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी विकास राय, चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो, जिला परिषद सदस्य सविता मार्डी, झामुमो केंद्रीय सदस्य चारुचांद किस्कु, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. पंचायत के मुखिया सुखराम बेसरा, ग्राम प्रधान कृष्णा महतो, पंचायत समिति सदस्य परीक्षित महतो, और अन्य समाजसेवी भी इस वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए.
नरसिंह इस्पात लिमिटेड के इस कदम से क्षेत्र के सैकड़ों जरूरतमंदों को राहत मिली और सर्दियों में उनकी स्थिति में सुधार हुआ.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।