उदितवाणी, आदित्यपुर: भाजपा के आरआईटी मंडल के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मानंद झा और जिला सोशल मीडिया प्रभारी निरंजन मिश्रा ने आज रांची स्थित रघुवर दास के आवास पर मुलाकात की. पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के राज्यपाल रहे रघुवर दास को भाजपा में पुनः शामिल होने पर अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया गया.
रघुवर दास की राजनीति में वापसी
इस मौके पर रघुवर दास ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय में सदस्यता ग्रहण की और पुनः सक्रिय राजनीति में कदम रखा. ओडिशा के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद दास की इस वापसी को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
पार्टी नेताओं की उपस्थिति
स्वागत समारोह में आरआईटी मंडल युवा मोर्चा के महामंत्री प्रकाश रंजन सहित कई अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित थे. इस अवसर पर राजनीतिक हलकों में दास की सक्रियता को लेकर चर्चा तेज हो गई है.
संभावनाएं और सवाल
क्या रघुवर दास की वापसी भाजपा के लिए नई दिशा तय करेगी? क्या उनकी नेतृत्व क्षमता राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर असर डालेगी? यह देखना होगा कि उनकी राजनीति में वापसी से भाजपा को कितनी ताकत मिलती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।