उदित वाणी, कोलाबीरा: जिले में अपराध को नियंत्रित करने और अपराधियों पर लगाम कसने के उद्देश्य से एसपी ने “ऑपरेशन प्रहरी अभियान” चलाने के निर्देश दिए थे. इसके तहत आज सरायकेला और चांडिल अनुमंडल में यह अभियान जोर-शोर से शुरू किया गया. पुलिस ने संवेदनशील स्थलों पर गश्त की और आड्डेबाजी करने वाले आपराधिक तत्वों को चेतावनी दी.
सख्त चेतावनी और गश्त
पुलिस ने महिला और स्कूली छात्रों के साथ छेड़छाड़ न करने की सख्त नसीहत दी. साथ ही, आदित्यपुर थाना से लेकर ईमली चौक, एस टाईप, मुस्लिम बस्ती, दिल्ली बस्ती जैसे अन्य संवेदनशील इलाकों में सघन गश्त की गई. गश्त के दौरान पुलिस ने आपराधिक चरित्र वाले लोगों को रोककर कड़ाई से पूछताछ की और अपराध से दूर रहने की चेतावनी दी.
अपराधियों में मचा हड़कंप
अभियान के दौरान पुलिस की कार्रवाई का असर दिखने लगा है. अपराधियों और आड्डेबाजों में खलबली मच गई है. एसपी मुकेश लुणायत ने दोनों एसडीपीओ और इंस्पेक्टरों को नियमित रूप से इस अभियान की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं.
अभियान की सफलता और भविष्य की रणनीति
“ऑपरेशन प्रहरी अभियान” के सार्थक परिणाम अब दिखने लगे हैं, जिससे जिले में अपराधियों के मन में डर बैठ चुका है. पुलिस की यह सख्त कार्रवाई भविष्य में अपराध की घटनाओं को कम करने में मददगार साबित होगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।