उदित वाणी, चांडिल: जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए), सरायकेला द्वारा नीमडीह प्रखंड के चिंगड़ा पारकीडीह गांव में 90 दिवसीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान के तहत एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों में जागरूकता लाने के लिए प्रभात फेरी निकाली गई.
अभियान का उद्देश्य
डीएलएसए के पीएलवी शुभंकर महतो ने अभियान के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए बताया कि यह प्रयास समाज में जादू-टोना, नशीली दवाओं की लत और साइबर अपराध जैसी सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इन खतरों से बचाव और सुरक्षित जीवन के लिए लोगों को सतर्क करना आवश्यक है. साथ ही, यह अभियान लोगों को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी देने और उनके सशक्तिकरण में मददगार साबित होगा.
जागरूकता से सशक्तिकरण
अभियान का एक अन्य महत्वपूर्ण लक्ष्य है कि ग्रामीण अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझकर उनका सही उपयोग करें, ताकि उनके जीवन में सुधार और सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त हो सके.
ग्रामीणों की सहभागिता
इस जागरूकता अभियान में ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी निभाई. अभियान में पीएलवी साधन महतो, बंधन महतो, क्षेत्रमोहन महतो, विकास महतो, बांसती देवी, मामनी मांझी, पदो मांझी समेत कई ग्रामीण शामिल हुए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।