उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हाॢदक शुभकामनाएँ. आपका जन्म तारीख 29 दिसम्बर है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह चन्द्रमा है. आपका जन्मांक कर्क राशि के अन्तर्गत आता है. इस माह का अधिपति ग्रह वृहस्पति है. आप वृहस्पति एवं चन्द्रमा ग्रह के सम्मिलित प्रभाव में आजीवन रहेंगे. आपका स्वभाव मृदु व दयालु प्रवृत्ति का होगा. आपके विचार अस्थिर एवं उलझे हुए होंगे. आप सादगी का जीवन व्यतीत करना चाहेंगे. आप किसी भी कार्य को ज्यादा देर तक नहीं कर पायेंगे. अतीन्द्रिय ज्ञान की आप में अद्भुत क्षमता होगी. आप अपनी जिम्मेदारी को निभाने में पूर्ण रूप से सक्षम होंगे. आप शारीरिक कार्यों की अपेक्षा मानसिक कार्यों को ज्यादा महत्व देंगे. आप छोटी-छोटी बातों से ही विचलित हो जायेंगे. प्रेम सौन्दर्य व ललित कलाओं में आप अधिक रुचि लेंगे. आपका पारिवारिक जीवन कष्टकर रहेगा. अत्यधिक उदारता आपके लिए नुकसानदायक रहेगी. आप किसी भी कार्य या वस्तु के लिए ना नहीं कहेंगे. आप यथार्थवादी होते हुए भी सदैव कल्पनालोक में खोये रहेंगे. किस व्यक्ति से किस प्रकार का काम करवाया जाए इसमें आप माहिर होंगे. दूर या समीप की यात्रा आपके हित में लाभदायक रहेगी. आप निरन्तर क्रियाशील रहेंगे. आपके जीवन में एकाग्रता का अभाव रहेगा. कठिनाइयों की निवृत्ति हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा एवं अर्चना अवश्य करें. अपने दैनिक जीवन में सफेद रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का अधिकतम प्रयोग करें. इन्हीं रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का दान भी करें. सदाचारी बनें.
ट्विंकल खन्ना (Indian actress)
29 दिसम्बर, 1974
रामानंद सागर (Indian film director)
29 दिसम्बर, 1917
आपके लिए अनुकूल :-
- मन्त्र : ॐ सों सोमाय नम:
- व्रत : सोमवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
- दिनांक : 2, 11, 20, 29
- अंक : 1, 4, 7
- मास : अप्रैल, सितम्बर एवं नवम्बर
- वर्ष : 2, 11, 20, 29, 38, 47, 56, 65
- रंग : सफेद एवं क्रीम
- जन्मरत्न : मोती
- उपरत्न : मून स्टोन
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—20 जून से 27 जुलाई
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।