उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 10 जनवरी है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह सूर्य है. इस माह का अधिपति ग्रह शनि है. शनि एवं सूर्यग्रह के सम्मिलित प्रभाव आपके ऊपर आजीवन बना रहेगा. आपका जीवन कठिनाइयों से परिपूर्ण रहेगा. आपका व्यक्तित्व दूसरों को आकर्षित करने वाला होगा. आपके निर्णय में दृढ़ता व आत्मविश्वास का समावेश रहेगा. आप कोमल प्रकृति के उदार व्यक्ति होंगे. आपमें दूसरों के मन की बात सहज ही जान लेने की अद्भुत क्षमता होगी. आपमें उतावलापन अधिक रहेगा. आप जो भी कहेंगे स्वतन्त्र एवं स्पष्ट रूप से कहेंगे. कला-संगीत-सौन्दर्य प्रेमी भी होंगे. आपका सम्पर्क क्षेत्र विस्तृत होगा. मित्रों व अधीनस्थों से आपको सदैव सहयोग मिलता रहेगा. खाली हाथ बैठना आप पसन्द नहीं करेंगे. आपके साथ अप्रत्याशित घटनाएँ अधिक घटित होंगी. नेतृत्व क्षमता आपमें प्रबल रहेगी. राजनैतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में आपकी रुचि रहेगी. आप निम्न स्तर का कार्य नहीं करना चाहेंगे. आप अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में पूर्णरूप से सक्षम होंगे. आपका पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा. अपने दैनिक जीवन में सुनहरा एवं नारंगी रंगों से सम्बन्धित परिधान पहनें एवं इन्हीं रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का प्रयोग अधिकतम करें. लाल व में गेहूँ, गुड़, लाल फूल, तांबे का सिक्का दक्षिणा सहित रविवार के दिन दान में देवें. लाल रंग की वस्तुओं का दान करें. सदाचार का पालन करें. समाजसेवा निष्काम भाव से करें. आरोग्य व सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
ऋतिक रोशन (Indian actor)
10 जनवरी, 1974
दृष्टि धामी (Indian television actress and model)
10 जनवरी, 1985
आपके लिए अनुकूल :-
- मन्त्र : ॐ घृणि सूर्याय नम:
- व्रत : रविवार
- दिन : रविवार, बुधवार एवं गुरुवार
- दिनांक : 1, 10, 19, 28
- अंक : 2, 4, 7
- मास : जनवरी, जुलाई एवं दिसम्बर
- वर्ष : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64
- रंग : नारंगी, सुनहला एवं पीला
- जन्मरत्न : माणिक्य
- उपरत्न : गार्नेट (तामड़ा)
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—22 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।