उदित वाणी, आदित्यपुर: अखिल भारतीय बुद्धिजीवी ब्राह्मण विकास एवं सहयोग संगठन, सरायकेला-खरसावां के संयोजक सी एल तिवारी के नेतृत्व में रविवार को जयप्रकाश उद्यान, आदित्यपुर में एक विचार गोष्ठी एवं पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महिला और पुरुषों की एक बड़ी संख्या ने भाग लिया.
समाज में समन्वय का महत्व
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सी एल तिवारी ने समाज में आपसी समन्वय को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस पहल से समाज के विकास में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा और यह एक मील का पत्थर साबित होगा.
एकजुटता की भावना
कार्यक्रम में शंकर दयाल मिश्र ने समाज की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि “संघे शक्ति” की भावना समाज की मजबूती की कुंजी है. उन्होंने समाज के हर वर्ग के योगदान को सराहा और एकजुट होकर विकास की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया.
बच्चों और महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम
इस अवसर पर बच्चों और महिलाओं के लिए भी विभिन्न मनोरंजन और शिक्षा संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए गए. इन कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी कला और कौशल का प्रदर्शन किया, जबकि महिलाओं के लिए सशक्तिकरण से जुड़े विशेष सत्र आयोजित किए गए.
सफल आयोजन में योगदान
कार्यक्रम के सफल आयोजन में अजय ओझा, बाला तिवारी, मन्नू तिवारी, केश्वर मिश्रा, सतीश मिश्रा, टी एन दुबे, चंदू मिश्रा, प्रवीण पांडेय, राहुल पांडेय, विजय झा, बिजय ओझा, जे पी ओझा, अनिल शुक्ला, अरविंद पांडेय, ध्रुव उपाध्याय, दुर्गा तिवारी, लक्ष्मी मिश्रा, विद्यापति झा, गोलू पांडेय, मंजू शुक्ला, प्रतिमा तिवारी, ममता तिवारी, सुधा तिवारी, शशि किरण सहित कई अन्य सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।