उदितवाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में मानगो नगर निगम का कचरा डंप किए जाने को लेकर झारखंड चेतना मंच ने गहरी नाराजगी जताई है. मंच के अध्यक्ष सुरेश धारी और सदस्य समरेन्द्र नाथ तिवारी ने इस संबंध में आज उप नगर आयुक्त पारुल सिंह से मुलाकात की.
प्रशासक को सौंपा ज्ञापन
मंच ने आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक को संबोधित एक पत्र सौंपा. पत्र में स्पष्ट किया गया है कि आदित्यपुर में कचरा निस्तारण के लिए पहले समुचित प्लांट और प्रबंधन की व्यवस्था होनी चाहिए. इसके बाद ही कोई अन्य निर्णय लिया जाना उचित होगा.
स्थानीय निवासियों की चिंता
झारखंड चेतना मंच का कहना है कि बिना उचित प्रबंधन के बाहरी क्षेत्रों का कचरा आदित्यपुर में डंप किया जाना न केवल नगर की स्वच्छता पर सवाल उठाता है, बल्कि स्थानीय निवासियों के लिए गंभीर समस्या पैदा कर सकता है.
मंच ने नगर निगम से तत्काल इस विषय पर ठोस कदम उठाने की मांग की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।