उदित वाणी, जमशेदपुर: चरही के सरवाडीह गांव में एक घरेलू विवाद ने नए साल के पहले दिन पांच दोस्तों की जान ले ली. बुधवार को करीब 1:30 बजे, सुंदर कर माली ने अपनी पत्नी रूपा देवी से जल्दी चिकन बनाने को कहा. पत्नी ने थोड़ा समय और मांगने की बात की, लेकिन सुंदर अपनी जिद पर अड़ा रहा. जब चिकन जल्दी पकने पर उसने रूपा देवी को मायके जाने को कह दिया, तो दोनों अपनी-अपनी जिद पर अड़ गए.
घटना की शुरुआत
इस विवाद के बीच, गुस्से में आकर सुंदर ने अपनी बाइक को घर के पास स्थित कुएं में गिरा दिया. बाइक निकालने के लिए दो दोस्त कुएं में उतरे, लेकिन वे उसे बाहर नहीं निकाल पाए. उन्हें बचाने के लिए तीन और दोस्तों ने मदद की, लेकिन अफसोस सभी पांचों की जान चली गई.
मृतकों की पहचान और परिवार की हालत
मृतकों में सुंदर कर माली, राहुल करमाली, सूरज भैया, विनय करमाली और पंकज करमाली शामिल हैं. विनय और पंकज सगे भाई थे. घटना के बाद, ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 500 युवकों को कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तब तक पांचों की मौत हो चुकी थी.
परिवारों का दर्द
विनय और पंकज के पिता, गोपाल करमाली ने कहा, “मेरे दोनों बेटे अच्छे तैराक थे, लेकिन शायद बाइक से पेट्रोल और मोबाइल गिरने की वजह से गैस भर गई होगी, जिससे वे बेहोश हो गए और कुएं से बाहर नहीं आ पाए. मेरी दुनिया उजड़ गई, दोनों बेटों की मौत हो गई. पंकज के दो छोटे बच्चे हैं, विनय की पिछले साल ही शादी हुई थी और उसकी पत्नी गर्भवती है. राहुल करमाली की पत्नी बबीता देवी के भी दो बच्चे हैं. अब हमें समझ में नहीं आता कि जीवन कैसे चलेगा.”
सुंदर करमाली के पिता का बयान
सुंदर के पिता, ईश्वर करमाली ने बताया कि उनकी बहू रूपा देवी बच्चों के साथ मायके जाना चाह रही थी, लेकिन सुंदर का कुछ और ही कार्यक्रम था. उसने चिकन लाकर जल्दी बनाने की मांग की, लेकिन रूपा देवी ने थोड़ा समय लिया. जब बात नहीं बनी, तो सुंदर ने गुस्से में आकर बाइक को कुएं में गिरा दिया. पास के घर में रहने वाला सुंदर का दोस्त विनय कुएं में उतरा, लेकिन वह भी बाहर नहीं आ सका. विनय को बचाने के लिए उसका भाई पंकज कूदा, और फिर सुंदर भी कुएं में कूद पड़ा. देखते-देखते सूरज और राहुल भी कूद पड़े, लेकिन पांचों की जान चली गई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।