उदित वाणी, घाटशिला: गोपालपुर स्थित किड्जी प्री स्कूल में बच्चों के साथ क्रिसमस और सफेद रंग दिवस का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया. इस दिन स्कूल आए सभी बच्चे सफेद रंग की पोशाक में सजे हुए थे.
क्रिसमस और सफेद रंग का संदेश
संचालिका रश्मि सिंह ने बच्चों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी और सफेद रंग के महत्व के बारे में उन्हें बताया. सफेद रंग को पवित्रता का प्रतीक माना जाता है और यह शांति का आभास भी देता है.
बच्चों का उत्साह और रचनात्मकता
इस मौके पर बच्चों ने क्रिसमस डांस का आनंद लिया. प्रत्येक कक्षा में शिक्षिकाओं ने सफेद रंग से संबंधित रचनात्मक गतिविधियां करवाई, जिनमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
सांता क्लॉज़ का प्यारा तोहफा
कार्यक्रम के दौरान सांता क्लॉज़ ने बच्चों को चॉकलेट और बैलून उपहार के रूप में दिए, जिसे बच्चों ने खूब एन्जॉय किया.
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर कनक लता, इंद्राणी राय, लिली बोस, सिमरत कौर, सुजाता मजूमदार, सुमिता दास, अनु जायसी, सम्पा नायक, रुन्नु महतो, काजल महतो, सविता सिंह, सुपरना बेरा, पायल धवल देव, गणेश चंद्र भगत सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।