उदितवाणी, घाटशिला: : एचसीएल/आईसीसी माइंस की वन्यजीव संरक्षण योजना के तहत जमशेदपुर वन विभाग और दलमा वन्यजीव अभयारण्य को 250 ऊनी जैकेट प्रदान की गईं. इन जैकेटों को आईसीसी के ईडी श्याम सुंदर सेठी ने आईएफएस, डीएफओ शबा आलम अंसारी को सौंपा. इस दौरान ईडी श्याम सुंदर सेठी ने बताया कि इन जैकेटों का वितरण वन रक्षकों और त्वरित प्रतिक्रिया टीम के बीच किया गया.
ठंड में भी वन रक्षकों की निरंतर तत्परता
ईडी श्याम सुंदर सेठी ने आगे कहा कि इस कड़क ठंड के मौसम में भी वन रक्षक जंगलों में अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए तत्पर रहते हैं. उनकी सुरक्षा और कार्य क्षमता को बढ़ाने के लिए इन ऊनी जैकेटों का वितरण किया गया है, ताकि वे ठंड में भी अपनी ड्यूटी अच्छे से निभा सकें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।