होली में बिजली और पानी की व्यवस्था होनी चाहिए चुस्त दूरुस्त
उदित वाणी, घाटशिला: होली, ईद और बाहा पर्व शांतिपूर्ण तरिके से मनाने को लेकर गुरुवार को घाटशिला थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में अधिकारियों ने आम लोगों ने अपील करते हुये कहा कि यह तीनो पर्व भाईचारा और सौहार्द की निशानी है. इसलिए इसे शांतिपूर्ण तरिके से मनाये. अधिकारियों ने कहा कि होली के दौरान अश्लिल गाना नही बजाये, ना ही लोगों को जबरन रंग लगाये. पर्व के दौरान किसी तरह की कोई घटना घटता है तो अफवाह पर ध्यान नही देकर इसकी खबर सिधे प्रशासनिक अधिकारी को दे, ताकी समय रहते बड़ी घटना होने से उसको रोका जा सके.
होली के दौरान बिजली व्यवस्था को सुनिश्चित करने और पानी की आपूर्ती दोनो समय करने पर की बात कही गई.जिस पर संबंधित अधिकारी ने कहा कि बिजली व्यवस्था सुचारु होगी, और पानी की आपूर्ती को लेकर भी ध्यान दिया जायेगा. बैठक के दौरान जिप सदस्य करण सिंह ने कहा कि घाटशिला में नशा का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है.खासकर कुछ चिन्हित क्षेत्र है, जहां पर पुलिस को कड़ाई से अभियान चलाने की जरुरत है. उन्होनें कहा कि घाटशिला जैसे छोटे क्षेत्र में ब्राउन सुगर, ड्रग्स आदि नशा का व्यापार तेजी से फैल रहा है और खासकर स्कूली छात्र इसके जद में आ रहे है, इसे हर हाल में रोकना जरुरी है.
इस पर एसडीपीओ ने कहा कि चिन्हित जगह की हमे जानकारी दे, पुलिल जरुर कारवाई करेगी. बैठक में मुख्य रुप से एसडीओ सुनील चन्द्र, प्रशिक्षु आईपीएस ऋषभ त्रिवेदी, एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, बीडीओ युनिका शर्मा, सीओ निशात अंबर, थाना प्रभारी मधुसूदन दे, तापस चटर्जी, सुरेश चौहान, कालीराम शर्मा, शिव रतन अग्रवाल, दिनेश साव, प्रफ्फुलो हांसदा, माला दे, फकीर चन्द्र अग्रवाल, राजहंस मिश्रा, माला दे समेत दर्जनो लोग मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।