उदित वाणी, घाटशिला: कोलकाता के पायराडागा में आयोजित इंटर स्टेट ओपन केयोकुशिन फुल कांटेक्ट कराटे प्रतियोगिता 2025 में अनुमंडल के पांच कराटे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. इन खिलाड़ियों ने कुल आठ ट्रॉफियां जीतकर नव वर्ष 2025 के आगमन पर अनुमंडलवासियों को एक शानदार तोहफा दिया.
प्रतियोगिता में पुरस्कारों का विवरण
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में से भागाबंधी के करण महतो ने कुमिते फाइटिंग स्पर्धा में द्वितीय स्थान और काता स्पर्धा में चौथा स्थान प्राप्त किया. मुसाबनी के नागेश्वर पाल ने कुमिते फाइटिंग में तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि घाटशिला निवासी सात्विक सिद्धार्थ और मउभंडार के नीरज करवा ने कुमिते फाइटिंग में चौथा स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा, अमाईनगर निवासी सुष्मिता धीवर ने काता स्पर्धा में चौथा स्थान प्राप्त किया और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया. यह सभी खिलाड़ी व्हाइट बेल्ट धारी थे.
प्रतियोगिता का आयोजन और भागीदार
यह प्रतियोगिता आल इंडिया केयोकुशिन कराटे एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई थी, जो 31 दिसंबर 2024 से 01 जनवरी 2025 तक पश्चिम बंगाल के पायराडागा में दो दिवसीय कार्यक्रम के रूप में आयोजित हुई. इस प्रतियोगिता में बंगाल, झारखंड, त्रिपुरा सहित अन्य राज्यों से लगभग 300 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया.
कराटे प्रशिक्षक की चेतावनी
घाटशिला के कराटे प्रशिक्षक शिंहान उमेश कांत गिरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में घाटशिला अनुमंडल के खिलाड़ी ही शामिल थे, जबकि अन्य क्षेत्रों से फर्जी प्रशिक्षक बच्चों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ कराटे प्रशिक्षक केवल नाम के लिए प्रशिक्षण दे रहे हैं और उन्हें कराटे की बुनियादी बातें तक नहीं आतीं. उन्होंने लोगों से ऐसे प्रशिक्षकों से सावधान रहने की अपील की.
नए साल में उम्मीदें और लक्ष्य
यह प्रतियोगिता घाटशिला के लिए गर्व का पल साबित हुई, क्योंकि यह क्षेत्र कराटे की दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है. कराटे प्रशिक्षक उमेश कांत ने इस सफलता को सीमित संसाधनों में बच्चों को सही प्रशिक्षण देने का परिणाम बताया. उनकी मेहनत और संघर्ष को देखते हुए, अब घाटशिला के बच्चे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।