उदित वाणी, कांड्रा: गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत स्थित वाणी विद्या मंदिर स्कूल में पिछले कुछ दिनों से चल रहे विवाद की जांच के लिए शिक्षा विभाग की एक समिति स्कूल में पहुंची. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) दिनेश कुमार दंडपात ने स्कूल का दौरा किया और दोनों पक्षों से उनके दावे के समर्थन में साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा.
जांच समिति द्वारा दस्तावेजों की मांग
बीईईओ दिनेश कुमार दंडपात ने बताया कि वाणी विद्या मंदिर स्कूल से जुड़ी शिकायतों और विवादों के कारण जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) द्वारा एक जांच समिति का गठन किया गया है. इस समिति ने जांच के तहत कुछ आवश्यक दस्तावेजों की मांग की थी. हालांकि, दस्तावेजों की अनुपलब्धता के कारण जांच प्रक्रिया में देरी हुई है.
साक्ष्य के आधार पर मामले की स्थिति स्पष्ट होगी
दिनेश कुमार दंडपात ने कहा कि दोनों पक्षों से संबंधित अभिलेख और साक्ष्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. इन दस्तावेजों के मिलने के बाद ही मामले की सही स्थिति का पता चल पाएगा. शिक्षा विभाग ने मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं, ताकि इस विवाद का उचित समाधान निकाला जा सके.
विवाद का समाधान शिक्षा विभाग के नियंत्रण में
वाणी विद्या मंदिर स्कूल में प्रबंधन और प्रशासन से जुड़े विवाद पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बने हुए हैं. अब शिक्षा विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसका हल निकलेगा और स्कूल में शांति का माहौल स्थापित होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।