उदित वाणी, कांड्रा: खरसावां प्रखंड अंतर्गत बड़ाबाम्बो चौक में सोमवार को वीर शहीद सोमाय गागराई का शहादत दिवस बड़े श्रद्धा भाव से मनाया गया. इस मौके पर खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
सांसद कालीचरण मुंडा की श्रद्धांजलि
माल्यार्पण के दौरान, सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि कोल्हान की जनता और समाज के लिए सोमाय गागराई की हत्या एक बड़ी क्षति है. उन्होंने कहा कि इस घटना से समाज को बहुत कुछ सिखने की आवश्यकता है और हम शहीद गागराई के अधूरे कार्यों को पूरा कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का प्रयास करेंगे. सांसद ने यह भी कहा कि स्व. गागराई के निधन से कांग्रेस पार्टी को अपूरणीय नुकसान हुआ है.
कांग्रेसियों की श्रद्धांजलि
कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कहा कि सोमाय गागराई का व्यक्तित्व सौम्य और समर्पित था. वे हमेशा कांग्रेस का प्रचार-प्रसार पूरी निष्ठा से करते रहे. सरायकेला-खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी ने उनके कार्यों को हमेशा याद रखने का संकल्प लिया.
अन्य उपस्थित व्यक्ति
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि राज बागची, छोटराय किस्कु, मानसिंह मुंडा, सकारी दोगों, प्रेमेन्द्र मिश्रा, अशोक मुंडरी, कोंदो कुंभकार, राहुल मुदी, जगबंधु महतो, शंकर लोवादा, मंगल हांसदा, बलभद्र महतो, हरिचरण कुमार, अजीत कांडेयांग, सौरभ तांती, रामचन्द्र लोहार, राजाराम पाडे़या, ईश्वर बानरा, अर्जुन हेंब्रम समेत कई लोग मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।