उदित वाणी, कांड्रा: कांड्रा में लंबे अंतराल के बाद श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन शुरू हुआ है. इस बार सात दिवसीय रामलीला महोत्सव का आयोजन एसकेजी क्लब में श्री श्री महावीर मंदिर कमेटी के सौजन्य से किया जा रहा है. प्रयागराज की प्रतिष्ठित “जय माँ शीतला रामायण मंडल” विंध्य क्षेत्र (मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश) द्वारा रामलीला प्रस्तुत की जा रही है.
उद्घाटन समारोह
गुरुवार को महोत्सव का शुभारंभ क्षेत्र के प्रख्यात अधिवक्ता राकेश वाष्र्णेय और महावीर मंदिर अखाड़ा समिति के अध्यक्ष विनोद रजक ने ध्वजारोहण और फीता काटकर किया. इस अवसर पर विपीन वाष्र्णेय, विजय महतो, डॉ. योगेंद्र प्रसाद, विनोद सेन, सुबोध सिंह, अशोक सिंह, अजय सिंह, काशी कुंभकार, सुमाली महापात्रो सहित कई समाजसेवी मौजूद रहे. रामलीला का आरंभ भगवान श्रीराम और माता सीता की आरती के साथ हुआ.
रामलीला की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि
महावीर मंदिर कमेटी कांड्रा बाजार के अध्यक्ष विनोद रजक ने बताया कि यह आयोजन लंबे समय के बाद किया जा रहा है. पहले सरायकेला ग्लास वर्क्स कंपनी और रामलीला कमेटी (हिंद क्लब) के वीरचंद गुप्ता और उनके सहयोगियों द्वारा रामलीला आयोजित होती थी. रामलीला बंद हो जाने के बाद, वर्षों बाद कांड्रा के निवासी इसे देखने का सौभाग्य प्राप्त कर रहे हैं.
रामलीला महोत्सव का कार्यक्रम विवरण
महोत्सव 16 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगा. हर दिन रामायण के महत्वपूर्ण प्रसंगों का मंचन किया जाएगा:
16 जनवरी (गुरुवार): विश्वामित्र मुनि आगमन, ताड़का वध, मारीच-सुबाहु वध.
17 जनवरी (शुक्रवार): श्री धनुष यज्ञ, रावण-बाणसुर संवाद, जनक विलाप.
18 जनवरी (शनिवार): परशुराम-लक्ष्मण संवाद, राम-सीता विवाह.
19 जनवरी (रविवार): शूर्पणखा नाक कटाई, सीता हरण, राम विलाप.
20 जनवरी (सोमवार): शबरी-राम भेंट, राम-हनुमान भेंट, सुग्रीव मित्रता, बाली वध.
21 जनवरी (मंगलवार): लक्ष्मण शक्ति, राम विलाप.
22 जनवरी (बुधवार): रावण वध, रामराज्याभिषेक, चौहत्री और महाप्रसाद वितरण.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।