उदित वाणी, जमशेदपुर: रविवार को बिस्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में 300 से अधिक रक्तदाता, पत्रकार, वॉलेंटियर और विभिन्न संस्थाओं को एक मंच पर सम्मानित किया गया। इस समारोह का उद्देश्य न केवल उनके योगदान को मान्यता देना था, बल्कि यह भी दिखाना था कि समाज में सेवा और समर्पण की भावना को कैसे प्रोत्साहित किया जा सकता है। यह कार्यक्रम खासतौर पर देश की औद्योगिक क्रांति के सशक्त स्तंभ, लौह पुरुष रतन टाटा, पहलगाम के मृतकों और भारतीय सेना के शौर्य को समर्पित था।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
समारोह में विधायक पूर्णिमा साहू, एसएसपी कौशल किशोर, आईएएस स्मिता नागेसिया, जेबीसी की चेयरमैन रुचि नरेंद्रन, सचिव नलिनी राममूर्ति, स्पेशल मजिस्ट्रेट मृत्युंजय कुमार और अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। इनके साथ ही 80 से अधिक पत्रकार, वॉलेंटियर, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और अन्य सम्मानित लोग इस मंच पर मौजूद थे।
श्रद्धांजलि से कार्यक्रम की शुरुआत
सम्मान समारोह की शुरुआत पहलगाम घटना में मारे गए लोगों और ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए भारतीय जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर की गई। इसके बाद, दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। संचालन का जिम्मा पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार और पत्रकार अंतरा बोस ने निभाया। धन्यवाद ज्ञापन जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी ने दिया।
अतिथियों का स्वागत
कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों का स्वागत झारखंडी संस्कृति के अनुरूप ढोल नगाड़े की थाप पर छऊ नृत्य और पुष्पवर्षा के साथ किया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पार्किंग, फास्ट एड सेंटर, एम्बुलेंस और असेंबली प्वाइंट की उचित व्यवस्था की गई थी। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया।
टीम पीएसएफ की भूमिका और यात्रा
टीम पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार ने अपनी संस्था की यात्रा और कार्यों के बारे में संक्षेप में बताया। उन्होंने कहा कि उनकी टीम निरंतर कोल्हान के विभिन्न हिस्सों में सेवा कार्यों में संलग्न है। उन्होंने यह भी बताया कि इस सम्मान समारोह को देश के प्रति समर्पित करना उनके दिल में छिपी भावनाओं का परिणाम था।
सम्मान प्राप्त करने वाले
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित किया गया। कुछ प्रमुख सम्मान इस प्रकार थे:
सेवा समर्पण सम्मान: 80 से अधिक संस्थाओं, 12 सामाजिक कार्यकर्ताओं, 8 शतकवीर रक्तदाताओं, और 75 से अधिक रक्तदान करने वालों को यह सम्मान प्राप्त हुआ।
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड: स्वर्गीय देवव्रत रॉय, डॉक्टर लव बहादुर सिंह और समाजसेवी अमरप्रीत सिंह खनुजा को यह सम्मान मरणोपरांत दिया गया।
सेवा गौरव सम्मान: 40 से अधिक अतिथियों को सम्मानित किया गया।
सहयोगी मित्र सम्मान: 40 वॉलेंटियर को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
नई पहल: इज्जत घर का उद्घाटन
प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की पहल पर टाटा ब्लू स्कोप स्टील के सीएसआर सहयोग से, हाता हल्दीपोखर स्थित उर्दू बालिका उच्च विद्यालय में नवनिर्मित इज्जत घर (शौचालय) का उद्घाटन विधायक पूर्णिमा साहू, एसएसपी कौशल किशोर और अन्य अतिथियों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया गया।
समाजिक कार्यों में सहभागिता
जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष के प्रयास से रामकृष्ण मिशन स्टूडेंट्स होम के 150 बच्चों और अंत्योदया स्लम एरिया के 20 बच्चों को स्कूल बैग और वाटर बोतल वितरित की गई।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।