उदित वाणी, कांड्रा: आधुनिक ग्रुप के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर चांडिल स्थित वनराज स्टील प्राइवेट लिमिटेड में झंडोत्तोलन किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बंद पड़ी बिहार स्पंज आयरन कंपनी को पुनः चालू करना हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है. इससे पाँच गाँवों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है और यह कदम क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.
झारखंड के आदिवासियों का सहयोग बना आधार
मनोज अग्रवाल ने कहा कि झारखंड के आदिवासियों और स्थानीय समुदाय के सहयोग से यह संभव हो पाया है. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि कंपनी के स्वच्छता और रखरखाव पर ध्यान देना आवश्यक है. कर्मचारियों का भविष्य कंपनी के लाभ और प्रगति पर निर्भर करता है. इसके लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है.
कार्यक्रम का संचालन और उपस्थित गणमान्य
झंडोत्तोलन कार्यक्रम का संचालन ग्रुप वाइस प्रेसिडेंट (प्रोजेक्ट) चंद्रभूषण शर्मा ने किया. इस अवसर पर ग्रुप टेक्निकल हेड सुब्बाराव और सीएमओ ओमप्रकाश वर्मा ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में सुजीत कुमार झा, शिवेस कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंह, त्रिलोचन नायक, किशन अग्रवाल, मुकेश, मनोज कामथ, कुसुम बेसरा और पंच ग्राम समिति के मदन प्रसाद समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे.
कर्मचारियों के लिए संदेश
मनोज अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि कंपनी का पुनरुत्थान सिर्फ़ आर्थिक प्रगति का संकेत नहीं है, बल्कि यह क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार और विकास के नए अवसर लेकर आया है. उन्होंने कर्मचारियों को कंपनी की सफाई, रखरखाव और उत्पादकता में बढ़ोतरी के लिए प्रेरित किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।