उदित वाणी, जमशेदपुर: जुस्को (टाउन इलेक्ट्रिकल) से सेवानिवृत्त मित्र मंडली के सदस्यों ने वर्ष 2024-25 में अपनी तीसरी वार्षिक मिलन बैठक साकची के होटल जेके रेजिडेंसी में बड़े उत्साह और खुशनुमा माहौल में आयोजित की. इस आयोजन का उद्देश्य न केवल पुराने मित्रों से मुलाकात करना था, बल्कि सेवानिवृत्ति के बाद भी आपसी संबंधों को प्रगाढ़ करना था.
एकजुटता और समर्पण की भावना
मिलन समारोह में उपस्थित सदस्यों का मानना था कि जिस तरह वे अपने कार्यकाल के दौरान कंपनी को एकजुट होकर सेवा प्रदान करते आए, उसी प्रकार सेवानिवृत्ति के बाद भी उनका आपस में एक-दूसरे के प्रति समर्पण और सहयोग बना हुआ है. यह एक मजबूत आपसी जुड़ाव और एकजुटता की मिसाल है, जो एक दूसरे के सुख-दुख में साझेदारी को दर्शाता है.
पूर्व DGM मनमोहन सिंह का स्वागत
इस विशेष अवसर पर टाउन इलेक्ट्रिकल विभाग के पूर्व DGM मनमोहन सिंह को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया. उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. बतौर अतिथि सिंह ने इस आयोजन की सराहना की और कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद ऐसी पहल एकता और स्नेह का प्रतीक बनकर उभरती है. उनके अनुसार, इस तरह के मिलन कार्यक्रम से न केवल आपसी संबंधों को बढ़ावा मिलता है, बल्कि यह सेवानिवृत्ति के बाद भी एक दूसरे के साथ जुड़े रहने की प्रेरणा देता है.
मुख्य उपस्थित व्यक्ति
इस मिलन समारोह में जुस्को (टाउन इलेक्ट्रिकल) के सेवानिवृत्त कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें यूके पांडे, ए के सिंह, आरएन शर्मा, दिनेश्वर सिंह, बी प्रसाद, वाई पी सिंह, उत्तम कुमार बोस, बी के राय, श्रीकांत देव, एसके शर्मा, अनिल कुमार सिन्हा, राधे कृष्णा पोद्दार, एन बिउरा, आर सी पी यादव, ए के पांडे, बी पी शर्मा और राम अयोध्या प्रमुख रूप से शामिल थे.
एकजुटता और स्नेह के संदेश के साथ समापन
यह मिलन समारोह सेवानिवृत्ति के बाद भी पुरानी मित्रता और आपसी संबंधों को मजबूती प्रदान करने का एक बेहतरीन उदाहरण बनकर उभरा. यह सभी के लिए एक प्रेरणा है कि जीवन के हर पड़ाव पर हम एक दूसरे के साथ जुड़े रहें और एकजुटता तथा स्नेह की भावना को बनाए रखें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।