उदित वाणी: जमशेदपुर में पहली बार होटल अल्कोर में 24 और 25 अप्रैल को “समर एडिट” नामक दो दिवसीय फैशन एवं लाइफस्टाइल मेले का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल सोसाइटी (एफटीएस) युवा जमशेदपुर के सहयोग से सुत्रा द्वारा किया जा रहा है. इस प्रदर्शनी में दिल्ली, मुंबई, जयपुर, लखनऊ, बनारस और कोलकाता जैसे शहरों के नामचीन डिजाइनर अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे. साथ ही एफटीएस के ग्रामीण कारीगरों द्वारा निर्मित गोबर की कलाकृतियां भी प्रमुख आकर्षण रहेंगी. मेले में प्रवेश निःशुल्क होगा.
पहली बार जमशेदपुर में सुत्रा का आयोजन
एफटीएस युवा की अध्यक्ष रश्मि गर्ग ने बताया कि देशभर में प्रसिद्ध आयोजन संस्था ‘सुत्रा’ पहली बार जमशेदपुर में अपनी प्रदर्शनी लेकर आ रही है. यह संस्था फैशन और संस्कृति के क्षेत्र में अपने उन्नत और प्रीमियम आयोजनों के लिए जानी जाती है.
देशभर से आएंगे चयनित विक्रेता
प्रदर्शनी में दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई और बनारस जैसे बड़े शहरों के चयनित विक्रेताओं को आमंत्रित किया गया है. ये विक्रेता अपनी अनूठी रचनाओं के माध्यम से क्षेत्रीय संस्कृति और समकालीन फैशन का समन्वय प्रस्तुत करेंगे.
विविध उत्पादों की प्रदर्शनी
इस मेले में लखनऊ की चिकनकारी परिधान, डिजाइनर राखियाँ, इंडो-वेस्टर्न परिधान, रेशमी बनारसी साड़ियाँ, हस्तनिर्मित स्किनकेयर उत्पाद और लकड़ी की सजावटी वस्तुएँ प्रदर्शित की जाएंगी. खरीदारी के शौकीनों के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा.
एफटीएस का ग्रामीण उत्पादों पर विशेष फोकस
एफटीएस युवा द्वारा आयोजित स्टॉल में पश्चिम बंगाल के ग्रामीण कारीगरों द्वारा गोबर से बनाई गई कलात्मक वस्तुएँ प्रदर्शित और विक्रय की जाएंगी. इन उत्पादों के माध्यम से न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली को भी बढ़ावा मिलेगा.
सामाजिक पहल को मिलेगा मंच
एफटीएस युवा के सचिव पीयूष चौधरी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल व्यापार नहीं, बल्कि सामाजिक उद्यमों, स्वदेशी उत्पादों और ग्रामीण प्रतिभाओं को एक मंच देना है. यह मेला न केवल शहरवासियों को फैशन और शिल्प से जोड़ने का कार्य करेगा, बल्कि जन-जागरूकता भी फैलाएगा.
शहरवासियों के लिए एक विशेष अनुभव
यह आयोजन जमशेदपुरवासियों के लिए न केवल खरीदारी का अवसर होगा, बल्कि सांस्कृतिक समृद्धि और सामाजिक सरोकारों को करीब से जानने-समझने का एक अनोखा अनुभव भी साबित होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।