उदित वाणी, जमशेदपुर: बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा, बिस्टुपुर में गुरुवार को एक विशेष ‘सिक्का वितरण एवं नोट एक्सचेंज मेला’ का आयोजन किया गया. इस पहल का उद्देश्य आम नागरिकों को छोटे मूल्यवर्ग के सिक्के सुलभ कराना और पुराने या फटे नोटों को आसानी से बदलने की सुविधा देना था. इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. स्थानीय व्यापारी, ग्राहक और आमजन ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और विभिन्न मूल्यवर्ग के नोटों और सिक्कों की अदला-बदली का लाभ उठाया.
बैंक की ग्राहक सेवा में नई पहल
मुख्य प्रबंधक रजत कुमारी तिग्गा ने जानकारी दी कि बैंक समय-समय पर इस तरह के मेलों का आयोजन करता है ताकि नकदी प्रबंधन सरल, सुरक्षित और पारदर्शी हो सके. उन्होंने कहा कि ग्राहकों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है. इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक रमेश रंजक और ज्वाइंट कस्टोडियन श्याम पद दास भी उपस्थित रहे. दोनों ने लोगों को बताया कि सिक्कों की वैधता को लेकर किसी प्रकार की भ्रांति न पालें, क्योंकि सभी मूल्यवर्ग के सिक्के भारत सरकार द्वारा मान्य हैं.
भविष्य की योजनाएं भी सामने आईं
बैंक अधिकारियों ने संकेत दिया कि भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन होते रहेंगे ताकि नागरिकों को नकदी संबंधी किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े. लोगों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे ‘लाभकारी और आवश्यक’ बताया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।