सूर्योदय: 6:26 am, सूर्यास्त: 5:30 pm
शनिवार, माघ, शुक्ल पक्ष, सप्तमी, वि. सं. 2079
75वां धर्म सास्था प्रीति महोत्सव
स्थान – धर्म सास्था मंदिर, बिष्टुपुर
समय- शाम 5 बजे
आनंद मार्ग की शोभायात्रा
स्थान- मेन रोड, सोनारी
समय – दोपहर 3 बजे से
अचला सप्तमी पूजा
स्थान : एग्रिको शिव मंदिर
समय : प्रात: 10.00 से
आयोजक : सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा
रेड क्रॉस का 669 वां नेत्र शिविर
28 से 30 जनवरी तक स्व. कलावती देवी भाउका और स्व. बैजनाथ भाउका की पुण्य स्मृति में
स्थान : राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान
जुगसलाई के कुछ क्षेत्रों में सुबह 8 से 10.30 बजे तक नहीं रहेगी बिजली
जुगसलाई के 11 के वी और स्टेशन फीडर में केईआई द्वारा केबल का काम और पीएसएस जुगसलाई में मरम्मत-रखरखाव का काम करना है जिसके कारण बिद्युत आपूर्ति सुबह 08 बजे से 10.30 बजे तक बंद रहेंगी. प्रभावित क्षेत्र- महतोपारा, पुरानी बस्ती रोड, गौरीशंकर रोड, काली अस्तान रोड, स्टेशन रोड, गुदड़ी मार्केट.
एनआईटी जमशेदपुर का एल्युमनी मीट
आयोजक : एनआईटी एल्युमनी एसोसिएशन की ओर
स्थान : एनआईटी परिसर स्थित टीएसजी भवन में
28-29 जनवरी को गोल्डन जुबली बैच 1970,1972 एवं 1973 एवं सिल्वर जुबली बैच साल 1992, 1993 एवं 1994 के 50 पूर्ववर्ती स्टूडेन्ट्स शिरकत करने जा रहे हैं.भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के पूर्व सचिव राम विनय शाही, अमेरिका में हॉट फोर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर चितरंजन सहाय, एडमिरल अनिल कुमार वर्मा एवं आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर दीपक मजूमदार को सम्मानित किए जाएगा.
स्पोर्ट्स:
• दक्षिण अफ्रीका महिला टी20 ट्राई-सीरीज में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवां मैच (रात), पूर्वी लंदन में रात 10:30 बजे होगा शुरू
• एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 में भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच वर्गीकरण मैच, राउरकेला में शाम 7 बजे होगा शुरू
महत्वपूर्ण दिवस:
• लाला लाजपत राय की जयंती
• डेटा गोपनीयता दिवस
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।